इलेक्ट्रॉनिक तराजू की खरीद अनुज्ञप्तिधारी डीलर से करें

हिसुआ में माप-तौल विभाग ने लगा जागरूकता शिविर

By UDAY KR BHARTI | December 3, 2025 5:44 PM

हिसुआ में माप-तौल विभाग ने लगा जागरूकता शिविर प्रतिनिधि, हिसुआ. जिला माप-तौल विभाग के तत्वावधान में बुधवार को नवादा हिसुआ रोड शोभिया के समीप कार्यालय में जागरूकता शिविर लगाया गया. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में माप-तौल विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी अशोक कुमार अम्बष्ट, सहायक नियंत्रक अरुण कात्यायन, माप-तौल निरीक्षक एसएम करीम, उप-परियोजना निदेशक (आत्मा) उपेंद्र कुमार एवं सेल्स ऑफिसर आदित्य पाठक रहे. शिविर में संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता को हमेशा जागरूक होकर तरल अथवा ठोस पदार्थ की खरीदारी करनी चाहिए. ताकि, वह ठगी का शिकार न हो सके. उपभोक्ता थोड़ी सस्ती के चक्कर में गलत वस्तु की ख्ररीदारी कर लेते हैं, जिसके कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. सहायक नियंत्रक अरुण कात्यायन ने बताया कि जिस उपभोक्ता को इलेक्ट्रॉनिक तराजू की खरीदारी करना हो, वो हमेशा अनुज्ञप्तिधारी डीलर से ही उसकी खरीदारी करें. ताकि, भविष्य में कोई शिकायत मिलने पर उक्त डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की सुरक्षा के लिए विभाग हमेशा तत्पर हैं. पेट्रोल पंप के प्रोपराइटरों से ली जानकारी शिविर में उपस्थित पेट्रोल पंप के प्रोपराइटरों से भी जानकारी ली गयी. मौके पर निगार ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मो आरिफ, हर-हर महादेव इंटरप्राइजेज के राकेश रौशन, चक्रपानी फ्यूल स्टेशन के मथुरा यादव, कृष्णा राज ट्रेडिंग के लोकेश कुमार, शांति मेहता किसान सेवा केंद्र के अरुणजय मेहता, आदित्य फ्यूल स्टेशन के अजीत कुमार, मां गायत्री फ्यूल स्टेशन की रजनी कुमारी, शिव शक्ति पेट्रोल प्वाइंट की ज्योति कुमारी सहित विभाग के प्रमोद कुमार अखौरी, पंकज कुमार एवं पिंटू सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है