पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंधन छपरा और अमावां गांव से पुलिस बलों ने गुरुवार की रात्रि चार फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में बंधन छपरा गांव निवासी स्व. जयधारी पांडेय के पुत्र भोला पांडेय, गौरीशंकर पांडेय के पुत्र गणेश पांडेय एवं नंदकिशोर पांडेय के पुत्र कुलेश्वर पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरी ओर अमावां के पश्चिमी टोला गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र संटू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियों को शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
