दहेज को लेकर महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज
NAWADA NEWS.अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजूर्ग गांव निवासी संजय कुमार की पुत्री अनिता देवी ने अपने पति, सास और ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
प्रतिनिधि, अकबरपुर
अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया बुजूर्ग गांव निवासी संजय कुमार की पुत्री अनिता देवी ने अपने पति, सास और ससुर पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 26 मई 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से हिसुआ निवासी ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र साकेत बिहारी के साथ हुई थी. विवाह के शुरुआती छह माह तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति, सास और ससुर मायके से रुपये लाने के लिए दबाव डालने लगे और गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे. अनिता देवी के अनुसार, जब उसके पिता ने ससुराल जाकर समझाने का प्रयास किया तो वहां उनसे भी गाली-गलौज की गयी और दो लाख रुपये की मांग रखी गयी. मायके वालों ने दो बार रुपये दिये, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा. 15 जुलाई 2025 को पति ने गले में गमछा लपेटकर जान से मारने का प्रयास किया, किसी तरह वह बचकर मायके पहुंची. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद भी पति उसके मायके पहुंचकर मारपीट करने लगा. इसकी शिकायत डायल 112 पर की, मगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ. आखिरकार उसने तंग आकर थाने में लिखित आवेदन दिया. वहीं थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
