खेत में करेंट की चपेट में आकर पीजी की छात्रा की मौत, गांव में मातम

NAWADA NEWS.अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी गांव में शनिवार को धान की फसल में दवा छिड़कने गयी 29 वर्षीय सिंटू कुमारी करेंट की चपेट में आकर मौत हो गयी.

By ANIL KUMAR | September 27, 2025 3:47 PM

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

प्रतिनिधि, अकबरपुर

अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी गांव में शनिवार को धान की फसल में दवा छिड़कने गयी 29 वर्षीय सिंटू कुमारी करेंट की चपेट में आकर मौत हो गयी. इस घटना से गांव में मातम छा गया, वहीं ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट पड़ा. मृतका सिंटू कुमारी गांव के ही मुद्रिका प्रसाद की पुत्री थी. वह मगध यूनिवर्सिटी, गया से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. दुर्गा पूजा की छुट्टी में वह अपने गांव आयी थी. पिता और भाई मजदूरी के सिलसिले में बाहर प्रदेश में थे, जबकि घर में मां और बहन ही मौजूद थी. ग्रामीणों के अनुसार खेत में काम करते समय ऊपर से गुजरी जर्जर विद्युत तार टूटकर सिंटू पर गिर गया. जिससे करेंट की चपेट में आकर वह मौके पर ही गिर पड़ी. जब तक लोग दौड़े, उसकी सांसें थम चुकी थीं . सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पैजुना पंचायत के मुखिया संजय कुमार राजवंशी भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिजनों को हर संभव सहयोग दिलाने की कोशिश की जायेगी.

बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

इधर, बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि महीनों से जर्जर तार बदलवाने की मांग की जा रही थी, लेकिन विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया. अगर समय रहते मरम्मत की जाती तो आज यह दर्दनाक हादसा नहीं होता. वहीं, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की सिफारिश की जायेगी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. एक होनहार छात्रा की मौत ने गांववालों की आंखें नम कर दीं और विभाग की लापरवाही पर सवाल भी खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है