रांची से पटना जा रही यात्री बस से शराब के साथ एक गिरफ्तार
NAWADA NEWS.उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देशन और उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में समेकित जांच चौकी रजौली पर चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई फोटो कैप्शन – शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति व उत्पाद प्रतिनिधि, रजौली उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देशन और उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में समेकित जांच चौकी रजौली पर चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जांच के दौरान झारखंड से बिहार आ रही एक यात्री बस से अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी है, जबकि एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार रांची से पटना जा रही श्री साईं नामक यात्री बस को रजौली चेकपोस्ट पर जांच के लिए रोका गया. बस की तलाशी के दौरान एक यात्री के पास से अवैध विदेशी शराब की खेप बरामद हुई. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धर्मवीर कुमार के रूप में की गयी है, जो झारखंड के रांची जिले के बरियातु थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराहबादी का निवासी है. उसकी उम्र करीब 36 वर्ष बतायी जा रही है. वह सहदेव राय का पुत्र है. तलाशी के दौरान आरोपित के पास से मैजिक मोमेंट्स रिमिक्स ऑरेंज फ्लेवर वोडका की 180 मिली लीटर वाली आठ बोतलें और 500 मिलीलीटर की गॉडफादर बियर की एक कैन बरामद की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
