नप अध्यक्ष ने नये संघों के पदाधिकारियों को किया सम्मानित

शहर के होटल सेलिब्रेशन में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

By BABLU KUMAR | September 10, 2025 6:59 PM

शहर के होटल सेलिब्रेशन में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिनिधि, नवादा नगर. शहर के होटल सेलिब्रेशन में मंगलवार की देर रात भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी एवं दवा विक्रेता संघ के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राजन कुमार समेत उनके सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी और पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव ने अंग वस्त्र, बुके, माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया. सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों ने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में नयी ऊर्जा और बेहतर कार्यप्रणाली के साथ संगठन को मजबूत करेंगे और जिले का मान बढ़ायेंगे. इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा. उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह न केवल पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में संगठनात्मक एकजुटता और सकारात्मक संदेश भी प्रसारित करते हैं. होटल सेलिब्रेशन में देर रात तक चले सम्मान समारोह ने नवादा नगर की सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता को एक नयी दिशा देने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है