करेंट लगने से रात्रि प्रहरी की मौत

NAWADA NEWS.हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी बाजार स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले अधेड़ उदय सिंह बहादूर रात्रि प्रहरी की मौत करेंट लगने से हो गयी. वह नेपाल का रहने वाला था.

By UDAY KR BHARTI | July 19, 2025 6:01 PM

प्रतिनिधि, हिसुआ

हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी बाजार स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले अधेड़ उदय सिंह बहादूर रात्रि प्रहरी की मौत करेंट लगने से हो गयी. वह नेपाल का रहने वाला था और यहां कई सालों से स्थायी रूप से रहकर रात को बाजार में पहरा देने का काम करता था. वहां वह अकेले रहता था. घटना की जानकारी के बाद बाजार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. एसआइ रवि कुमार सिंह सहित पुलिस स्थल पर पहुंची और शव को उठाने का काम किया. जरूरी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया गया कि शनिवार की दोपहर वह अपने आवास पर खाना बनाकर भोजन करना शुरू किया था, तभी बिजली आ गयी. तो वह पंखा चलाने के लिए पंखे के पास गया, लेकिन, पंखे में करेंट प्रवाहित हो रही थी. पंखा छुने के बाद उसे करंट लगा गया और वह जमीन पर गिर पड़ा. साथ में पंखा भी उसके ऊपर गिर गया. वहीं जिस जगह पर पंखा गिरा , उस जगह पर रखा पानी भी गिरा गया. ऐसे में वो करेंट की चपेट में आ गया. घर में अकेले रहने की वजह से किसी ने इसका संज्ञान नहीं लिया और उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद हिसुआ पुलिस स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है