Nawada News: कपड़े सुखाने को लेकर चला खूनी खेल, तलवार-लाठी के हमले में 8 जख्मी  

Nawada News: नवादा के गुलजार मोहल्ला में कपड़े सुखाने की रस्सी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान तलवार और लाठी-डंडों से भी हमला किया गया. इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं.

By Rani Thakur | June 5, 2025 3:50 PM

Nawada News: नवादा जिले के गुलजार मोहल्ला में कपड़े सुखाने की रस्सी को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया.  मामूली बात पर शुरू हुआ यह झगड़ा देखते ही देखते हिंसक हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. 

विवाद की जड़ बनी रस्सी

पीड़ित मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि उनका मोहल्ले के ही मोहम्मद झना भट्ट से कपड़े टांगने के लिए रस्सी बांधने को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि बड़ी संख्या में लोग हथियार लेकर उनके घर पर हमला कर दिया. घायल होने वालों में मोहम्मद साहिल, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद तसलीम, सलाह खातून, मोहम्मद शम्स तजवेज, आलिया खातून, माबिया खातून और मोहम्मद शाहनवाज शामिल हैं. 

घायलों का इलाज जारी

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें एक युवक के हाथ में तलवार दिखाई दे रही है. पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने समय रहते घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया, जिससे जान बच गई. नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच जारी

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और वीडियो के आधार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी अविनाश ने बताया कि जांच की जा रही है और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी. 

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: शिवहर: डीजे की तेज आवाज से बेहोश हुई किशोरी, इलाज नहीं मिलने से हुई मौत