सर्पदंश से घायल अधेड़ पहुंचा अस्पताल, स्वस्थ होकर लौटा घर

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के जमुनदाहा गांव में सोमवार को खेत में काम करने के दौरान एक अधेड़ को सांप ने काट लिया.

By KR MANISH DEV | October 6, 2025 7:31 PM

प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के जमुनदाहा गांव में सोमवार को खेत में काम करने के दौरान एक अधेड़ को सांप ने काट लिया.परिजनों ने सर्पदंश से पीड़ित अधेड़ को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र भारती ने बताया कि जमुनदाहा गांव निवासी सुखदेव सिंह के 45 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वे सर्पदंश से घायल हैं. घायल के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवाइयां देकर प्राथमिक इलाज किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल परिसर में रखकर उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की गयी. कुछ घंटे अस्पताल में रहने के बाद जब व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ हुआ, तब उन्हें वापस घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है