घर का दरवाजा तोड़ जेवर व बर्तन की चोरी

अमझरी गांव की घटना

By ASHUTOSH KUMAR | July 1, 2025 8:09 PM

अमझरी गांव की घटना

प्रतिनिधि,

सिरदला.

सिरदला थाना क्षेत्र के अमझरी गांव स्थित एक घर में चोरों ने घर का दरवाजा उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित घर मालिक अमझरी निवासी बिरेंद्र यादव ने बताया कि उनके घर में दो दरवाजे हैं. मुख्य दरवाजा घर की उतर दिशा तथा दूसरा दरवाजा घर की पश्चिम दिशा में है. सोमवार की रात्रि घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. इसी बीच आधी रात करीब एक बजे चोर पश्चिम दिशा में रहे घर के दरवाजे को उखाड़ कर नीचे फेंक दिये और घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दे फरार हो गये. इसी बीच पीड़ित की पुत्री की नींद खुल गयी और जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगी. पुत्री की आवाज सुन कर नींद टूट गयी. छानबीन के दौरान पता लगा कि चोर घर में रखे बक्से का ताला तोड़ कर जेवर सहित पीतल और कांसे का बर्तन ले भागे. इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 और सिरदला पुलिस को दी गयी. सूचना उपरांत पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पीड़ित वीरेंद्र यादव के मुताबिक, चोरों ने घर में रहे बक्से से जेवरात व पीतल और कांसे के बर्तन ले भागे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है