दो घरों से जेवर व नकदी की चोरी

फतेहपुर व दरियापुर गांव की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

By ANIL KUMAR | August 6, 2025 4:48 PM

फतेहपुर व दरियापुर गांव की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर व दरियापुर गांव में बीते दिनों दो अलग-अलग घर में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है. दोनों घटनाओं में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान व दस्तावेजों पर हाथ साथ कर दिया. पुलिस दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फतेहपुर स्थित घर में घुसकर कीमती जेवर व दस्तावेजों की चोरी की गयी है. इस बाबत फतेहपुर निवासी दयामंति देवी ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि उनके बंद घर में चोरी की सूचना उन्हें ग्रामीणों से मिली है. वे वर्तमान में रांची में अपने परिवार के साथ रहती हैं. वे मौके पर पहुंचीं, तो देखा कि दरवाजे और आलमारी के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था. चोरी गये सामान में करीब चार भर सोने के गहने, 10 हजार रुपये नकदी, पीतल के बर्तन तथा जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज शामिल हैं. इस संबंध में अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरी घटना दरियापुर गांव निवासी अखिलेश कुमार अधिवक्ता के बंद घर में घटी है. उनके अनुसार, चोरों ने उनके घर के मेन गेट और कमरों के ताले को तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से चोर सफल नहीं हो सके. ग्रामीणों के हल्ला मचने पर चोर घर से भाग निकले. चोरों की तस्वीरें पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि एक माह पूर्व थाना से सौ कदम आगे मनरेगा भवन से दो कंप्यूटर, प्रिंटर समेत कागजात की चोरी कर ली गयी थी.

चोरी की घटनाओं से दहशत में ग्रामीण

दरियापुर गांव में दो माह पहले ललितदेव शर्मा के घर में भी चोरी की घटना हुई थी. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों है. लोगों ने एसपी से मांग की है कि गांव में रात्रि गश्ती बढ़ाई जायी और जल्द चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है