जीवन दीप पब्लिक स्कूल में मना ‘वीर बाल दिवस

जीवन दीप पब्लिक स्कूल में मना ‘वीर बाल दिवस

By ASHUTOSH KUMAR | December 28, 2025 5:29 PM

प्रतिनिधि, नवादा सदर. जीवन दीप पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा, अनुशासन व भावनात्मक वातावरण में मनाया गया. आयोजन विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य सिख धर्म के 10वें गुरु श्रीगुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबज़ादों-जोरावर सिंह व फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करना था. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, भाषण, संवाद एवं चित्रकला के माध्यम से साहिबज़ादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि सत्य, धर्म और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए साहस की भावना बचपन से ही विकसित की जानी चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक एकलव्य भगत ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल इतिहास स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि नयी पीढ़ी को नैतिक साहस, सत्यनिष्ठा और धर्मपथ पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है. विद्यालय का लक्ष्य शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ मानवीय मूल्यों का विकास है. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका प्रियंका कुमारी व शिक्षक नवीन कुमार की अहम भूमिका रही. समापन पर विद्यालय परिवार ने ऐसे प्रेरक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम ने सभी लोगाें के मन में वीर साहिबजादों के प्रति गहन सम्मान व गौरव की अनुभूति करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है