शोभायात्रा में डीएवी के बच्चों ने निकाली झांकी

आर्य समाज के स्थापना दिवस पर लोगों को किया जागरूक

By KR MANISH DEV | November 13, 2025 6:54 PM

रजौली. नगर पंचायत के पुरानी बस स्टैंड स्थित आर्य समाज मंदिर प्रांगण में आर्य समाज का वार्षिकोत्सव सह डीएवी विद्यालय के 14वें स्थापना दिवस को लेकर चार दिवसीय वेद कथा का आयोजन 13 नवंबर से 16 नवंबर तक संचालित किया जा रहा है. इसी के आलोक में गुरुवार की सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन, 10:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन एवं 2 बजे शोभायात्रा निकाली गयी. पूर्व मंत्री आदित्य आर्या ने बताया कि शोभायात्रा में डीएवी विद्यालय के बच्चों ने बाल विवाह निषेध, दलितोद्धार व विधवा विवाह जैसे संवेदनशील सामाजिक मुद्दों पर झांकियां निकाल लोगों को जागरूक किया. झांकी में तख्तियों पर आर्य समाज के प्रमुख उद्देश्यों को संक्षिप्त करके लिखा हुआ था. पूर्व मंत्री ने बताया कि 13 से 16 नवंबर तक प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक यज्ञ प्रवचन व वचन एवं रात्रि 7 बजे से लेकर 10:30 बजे तक भजनोपदेश व प्रवचन का आयोजन होगा. मौके पर पूर्व आचार्य विवेक दर्शनाचार्य,आचार्या प्रियवंदा आर्या,बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के मंत्री रमेंद्र गुप्ता,अतिविशिष्ट अथिति में सहायक क्षेत्र पदाधिकारी अंजली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वी.के. पाठकआर्य समाज रजौली के प्रधान डॉ. राम प्यारे प्रसाद,कोषाध्यक्ष अनिल प्रकाश आर्य,उपप्रधान सत्येंद्र प्रसाद,उपमंत्री माणिक चंद आर्य एवं डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. पियाल शाहा समेत सैकड़ों आर्य समाज के लोग व डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है