अकबरपुर में नये बीडीओ राधा रमन मुरारी ने संभाला पदभार

NAWADA NEWS.अकबरपुर प्रखंड में सोमवार को राधा रमन मुरारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया. करीब आठ साल बाद उनकी पुनः अकबरपुर में वापसी से हुई है. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बिहार विधानसभा चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता होगी.

By ANIL KUMAR | October 6, 2025 5:30 PM

कहा– शांतिपूर्ण चुनाव और विकास मेरी प्राथमिकता

अकबरपुर.

अकबरपुर प्रखंड में सोमवार को राधा रमन मुरारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया. करीब आठ साल बाद उनकी पुनः अकबरपुर में वापसी से हुई है. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बिहार विधानसभा चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही विकास कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी पंचायत विकास से वंचित न रहे, यही उनका लक्ष्य है. बीडीओ मुरारी ने प्रखंड कर्मियों से ईमानदारी और टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया. पदभार ग्रहण के अवसर पर निवर्तमान बीडीओ नीतीश कुमार, अंचल अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनप्रतिनिधि सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है