बैंक खाते से 22 हजार की अवैध निकासी

साइबर अपराधियों का शिकार बने गोनावां निवासी

By ASHUTOSH KUMAR | September 16, 2025 6:58 PM

साइबर अपराधियों का शिकार बने गोनावां निवासी प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. साइबर अपराधियों ने एक बार फिर ठगी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. इस बार नगर थाना क्षेत्र के गोनावां वार्ड संख्या-03 निवासी संजय कुमार को जाल में फंसा लिया. आंगनबाड़ी कर्मी बनकर कॉल करने वाले शातिर बदमाशों ने पहले संजय कुमार को विश्वास दिलाया कि उनका पैसा आया है और किस खाते में भेजना है. जैसे ही पीड़ित ने अपना यूपीआइ लिंक्ड मोबाइल नंबर साझा किया, तो खाते में पैसा आने के बजाय उल्टा रकम निकलनी शुरू हो गयी. पीड़ित को जब तक धोखे का एहसास हुआ, तब तक देर हो चुकी थी. खाते से देखते ही देखते पूरे 22 हजार रुपये गायब हो गये. साइबर ठगों ने न केवल कॉल, बल्कि वाट्सएप कॉलिंग कर भी अपने शिकार को जकड़ में लिया और बड़ी सफाई से रकम उड़ा ले गये. वारदात के बाद हतप्रभ संजय कुमार ने तुरंत साइबर सेल के टोल-फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी और सोमवार को नगर थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर पैसे की बरामदगी की गुहार लगायी. क्या कहते हैं थानेदार नगर थाना पुलिस ने मामले में कांड दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर लोगों को सतर्क कर दिया है कि किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर भरोसा करना भारी नुकसान दे सकता है. पीड़ित अब अपनी लापरवाही पर पछता रहे हैं, जबकि साइबर अपराधियों ने चतुराई से ठगी कर पुलिस को चुनौती दे डाली है. यह घटना साफ करती है कि ठग अब हर रोज नये हथकंडे अपना रहे हैं और एक छोटी-सी चूक भी बैंक खाते को खाली कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है