अकबरपुर प्रखंड में किशोरियों को लगाया गया एचपीवी वैक्सीन

NAWADA NEWS.स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को अकबरपुर प्रखंड के विश्वकर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय हुडराही रूनीपुर में किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगाया गया.

By ANIL KUMAR | September 20, 2025 5:43 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को अकबरपुर प्रखंड के विश्वकर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय हुडराही रूनीपुर में किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगाया गया.कार्यक्रम का नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर डॉ शकील अहमद, डॉ अभिषेक आनंद, डॉ धर्मेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट विनय सिंह व एएनएम बिमला कुमारी, रेनू वर्मा, रानी कुमारी, दिव्या सिंह और सावित्री कुमारी मौजूद रहीं. अभियान में इनीशिएट के प्रखंड प्रतिनिधि सौरभ कुमार, पीसीआइ के प्रखंड प्रतिनिधि प्रमोद चौधरी और विपिन कुमार ने भी सहयोग किया. डॉ राजेश कुमार ने कहा कि एचपीवी वैक्सीन किशोरियों के लिए जरूरी है. यह टीका गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है और समय पर लेने से भविष्य में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है. अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को यह टीका अवश्य दिलवाएं. वहीं, अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान भविष्य में उनकी बेटियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है