रजौली में चार वारंटी गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में भेजे गये
न्यायिक हिरासत में भेजे गये प्रतिनिधि, रजौली. थाने की पुलिस ने न्यायिक वारंटों के निष्पादन में त्वरित कार्रवाई कर सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के बखौरी और कैरिखाप गांवों से चार वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को न्यायालय से निर्गत वारंट प्राप्त हुए थे, जिसके आलोक में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया. पुलिस बलों के सहयोग से चलाये गये अभियान के तहत चार लोगों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में बखौरी गांव निवासी चांदो चौधरी के पुत्र रामस्वरूप चौधरी व अजय चौधरी एवं कैरिखाप गांव निवासी मिठू यादव के पुत्र गांधी प्रसाद व लुडर यादव के पुत्र दिनेश कुमार यादव शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस सभी वारंटियों को रविवार के दिन स्वास्थ्य जांच के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. चिकित्सीय जांच पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि न्यायालय से प्राप्त सभी तरह के वारंटों के निष्पादन के लिए पुलिस टीम लगातार सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
