बिहार के इस जिले में 200 करोड़ से बनेंगी 5 सड़कें, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यातायात होगा सुगम

Road Project in Bihar: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार के नवादा जिले में 5 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. इस योजना पर कुल 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

By Rani Thakur | September 25, 2025 2:31 PM

Road Project in Bihar: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार के नवादा जिले में 5 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. इस योजना पर कुल 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

इन सड़को का होगा निर्माण

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लेघा से अकबरपुर तक 13.7 किलोमीटर सड़क 69.70 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होगा. वहीं, हिसुआ बाईपास पर 2.9 किलोमीटर सड़क के लिए 35.19 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा एनएच-20 से कुलना तक 5.4 किलोमीटर सड़क 24.19 करोड़ रुपए में बनेगी.

यहां भी बनेगी सड़क

जानकारी के अनुसार, खनवां से सिरदल्ला तक 12.1 किलोमीटर सड़क के लिए 27.17 करोड़ रुपए तय किए गए हैं. जबकि, नवादा स्टेशन रोड से सुपौल PWD पथ तक 11.7 किलोमीटर सड़क 43.54 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आर्थिक और सामाजिक विकास में आएगी तेजी

इन सड़कों का निर्माण हो जाने के बाद नवादा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यातायात सुगम हो जाएगी. साथ ही इससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेजी से होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: अब एआई करेगी पटना में इस कार्य की निगरानी, जल्द शुरू होगी यह परियोजना