1.3 करोड़ रुपये गबन में बुधुआ पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
धान खरीद में बरती गयी अनियमितता
धान खरीद में बरती गयी अनियमितता प्रतिनिधि, अकबरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुधुआ पैक्स अध्यक्ष पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर अकबरपुर के बुधुआ पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ धान खरीद में अनियमितता बरतने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. यह मामला बिहार राज्य खरीफ विपणन मौसम 2024-25 का है. किसानों से धान की खरीद में पैक्स अध्यक्ष ने सरकारी राशि का गबन किया है. धान खरीद में पैक्स अध्यक्ष ने फर्जी आंकड़ा बताकर लगभग एक करोड़ तीन लाख नौ हजार पचास रुपये का गबन कर लिया है. उक्त पैक्स अध्यक्ष के अभिलेख में 654.100 एमटी धान क्रय किया गया है, जिसके समतुल्य 449.24 एमटी सीएमआर चावल होता है. इसमें 145 एमटी सीएमआर आपूर्ति की गयी. शेष 443.40 एमटी पैक्स गोदाम में उपलब्ध होना चाहिए था. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विद्यानंद कुमार के मुताबिक, पिछले तीन माह से बुधुआ पैक्स अध्यक्ष को पत्राचार, दूरभाष और व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने सीएमआर आपूर्ति करने का निर्देश दिया. लेकिन, पैक्स अध्यक्ष बहानेबाजी करते रहे. डीएम के निर्देश पर अनुमडल पदाधिकारी रजौली स्वत्रंत कुमार सुमन गोदाम की जांच करने पहुंचे. पैक्स अध्यक्ष रामस्वरूप यादव व पैक्स प्रबंधक राहुल कुमार ने गोदाम नहीं खोला. इसके बाद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष पर सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी अकबरपुर थाने में दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
