पांच दिन बाद भी नहीं मिला खदान में डूबे युवक का शव

एनडीआरएफ की टीम दो दिन से चला रही सर्च अभियान

By KR MANISH DEV | October 23, 2025 6:47 PM

एनडीआरएफ की टीम दो दिन से चला रही सर्च अभियान फोटो कैप्शन- पानी के अंदर जाते एनडीआरएफ – .ग्रामीणों और पुलिस बलों के साथ सीओ प्रतिनिधि रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव में 18 अक्तूबर को 40 वर्षीय युवक मनोज यादव का शव पांच दिन तक बरामद नहीं हो पाया है़ पीड़िता बेबी देवी ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार व सीओ मो गुफरान मजहरी के नेतृत्व में पानी में डूबे युवक की खोजबीन के लिए पहले एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. एसडीआरएफ की टीम द्वारा जब शव की बरामदगी नहीं हो पायी, तब पटना मुख्यालय से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एनडीआरएफ टीम ने बुधवार की दोपहर में चितरकोली गांव स्थित खदान में सर्च अभियान चलाया. पानी के 50 फुट अंदर तक जाकर देखा गया, किंतु शव की बरामदगी नहीं हो सकी. वहीं गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार प्रयास किया गया, किंतु खदान में पत्थर निकाले जाने के बाद बहुत सारी नुकीले खोह बना हुआ है. एनडीआरएफ की टीम पत्थरों के बने नुकीले खोह में शव के फंस जाने की आशंका जतायी है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है, यदि मनोज यादव का शव पत्थरों की खोह में फंस गया होगा, तो उसे बाहर निकालना असंभव होगा. परिजनों के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण मनोज यादव के शव के निकलने का इंतजार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है