हिसुआ तुंगी से यात्रा नवादा में प्रवेश
हिसुआ में राहुल गांधी और तेजस्वी को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
हिसुआ में राहुल गांधी और तेजस्वी को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब प्रतिनिधि, हिसुआ. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार प्रदेश नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य को देखने हिसुआ में जनसैलाब उमड़ा. कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी के नेतृत्व में महागठबंधन के लगभग सभी पार्टियों के अधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के हर वर्ग की जनता उमड़ी. नवादा जिले की सीमा के हिसुआ तुंगी से यात्रा प्रवेश हुई, जहां से जगह-जगह पर उन्हें देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ जुटी. तुंगी से कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और नारों की बुलंदी से उनका स्वागत होता रहा. राहुल गांधी का काफिला सभी का अभिनंदन को स्वीकार करते आगे बढ़ता रहा. साथ में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला था. हिसुआ से पहले तुंगी, मंझवे, बैजनाथपुर गुमटी समेत कई स्थानों पर उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए भीड़ जुटी हुई थी. हिसुआ विश्वशांति चौक पर विधायक नीतू कुमारी समेत अन्य पार्टियों के अधिकारी और कार्यकर्ता गुलाब के फूल, फूलों की माला और पार्टियों का झंडा लेकर भारी संख्या में स्वागत के लिए उपस्थित रहे. राहुल गांधी ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया और खुश दिखे. नीतू कुमारी के नेतृत्व में लगभग पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. भाकपा, माकपा, भीम आर्मी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक लगभग सभी धर्म, समुदाय और वर्ग के लोग उपस्थित रहे. महिलाओं की भी भीड़ थी. हिसुआ से काफिला नवादा की ओर बढ़े रास्ते में गुफा पर, धमौल, सकरामोड़, खानपुर समेत अन्य स्थानों पर यात्रा को देखने लोग जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
