भाजपा की संगठनात्मक बैठक में बूथ सशक्तीकरण पर जोर

NAWADA NEWS.भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को संगठनात्मक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन नेताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में काला बिल्ला लगाकर आक्रोश प्रकट किया.

By BABLU KUMAR | August 29, 2025 4:47 PM

प्रधानमंत्री की माता पर टिप्पणी के विरोध में काला बिल्ला लगाकर जताया आक्रोश

प्रतिनिधि, नवादा नगर

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को संगठनात्मक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन नेताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में काला बिल्ला लगाकर आक्रोश प्रकट किया. बैठक का शुभारंभ भारत माता व पार्टी संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन से किया गया. संचालन जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करना ही जीत की कुंजी है. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मंडलों में पन्ना प्रमुख का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और हर बूथ पर पांच प्रभावशाली व्यक्तियों की सक्रियता सुनिश्चित हो. उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने और एनडीए सरकार के समर्थन में जनसंवाद बढ़ाने का आह्वान किया. क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि जब बूथ सशक्त होगा, तभी संगठन अपने लक्ष्य को हासिल करेगा. वहीं जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि चुनाव का असली रणक्षेत्र बूथ ही होता है, जहां कार्यकर्ताओं की सक्रियता से जीत सुनिश्चित होती है. बैठक में पूर्व विधायक अनिल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पांडेय, नरेश वर्मा, दीपक रिंकू, जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजित शंकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष माधुरी वर्णनवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है