जयंती पर याद किये गये डॉ राजेंद्र प्रसाद
जयंती पर याद किये गये डॉ राजेंद्र प्रसाद
प्रतिनिधि, हिसुआ. बुधवार को हिसुआ ब्रह्मर्षि कॉलोनी स्थित बिहार पेंशनर समाज भवन बिहार पेंशनर समाज की हिसुआ शाखा के बैनर तले देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई. उसके बाद उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. पुष्पांजलि के बाद बारी-बारी से बुजुर्गों ने डॉ राजेंद्र की जीवनी और उनकी देन पर चर्चा की. डॉ राजेंद्र प्रसाद की पढ़ाई-लिखाई की विलक्षण प्रतिभा और सादगी आदि पर बातें रखीं. कई संस्मरणों को याद किया. फिलवक्त राजेंद्र प्रसाद जैसे व्यक्तित्व को देश की जरूरत बतायी. टीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. गणेश शर्मा, प्रो विजय कुमार सिंह, कृष्णनंदन सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, विंदेश्वरी शरण सिंह, युगल किशोर राम आदि ने बातें रखीं. मौके पर रामनरेश सिंह, सकलदेव सिंह, सुरेंद्र विद्यार्थी, रामचंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रासद, भोला सिंह, इंदु देवी आदि उपस्थित रहे. अध्यक्ष रामदेव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
