परेड में दिखा अनुशासन व उत्साह

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न

By BABLU KUMAR | August 13, 2025 6:27 PM

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न

प्रतिनिधि, नवादा नगर.

आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य परेड की तैयारियों के तहत बुधवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा में अंतिम पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया. यह पूर्वाभ्यास पूरी तरह अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में कुल नौ प्लाटून ने भाग लिया, जिसमें जिला सशस्त्र बल, महिला व पुरुष पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड और सीआरपीएफ की टुकड़ियां शामिल थीं. सभी दलों ने सटीक कदमताल और अनुशासित प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले मुख्य समारोह की एक झलक पेश की. परेड का निरीक्षण जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से किया. इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी प्लाटून की तैयारियों का बारीकी से मूल्यांकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि परेड की प्रस्तुति न केवल अनुशासन का प्रतीक होगी, बल्कि यह जिले की गौरवशाली परंपरा को भी दर्शायेगी. पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अंतिम पूर्वाभ्यास सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है और सभी प्लाटून सदस्य उच्च मनोबल के साथ समारोह के दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है