पैन वेरिफिकेशन के नाम पर साइबर अपराधियों ने उड़ाये 71 हजार

Nawada news. साइबर अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश नवादा पुलिस द्वारा लगातार जारी है. जून महीने में दर्जन से ज्यादा कार्रवाई भी की गयी. इस दौरान करीब 42 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया.

By ASHUTOSH KUMAR | June 30, 2025 5:57 PM

नवादा कार्यालय. साइबर अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश नवादा पुलिस द्वारा लगातार जारी है. जून महीने में दर्जन से ज्यादा कार्रवाई भी की गयी. इस दौरान करीब 42 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया. बावजूद इसके साइबर अपराध जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार साइबर ठगी का शिकार जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार और उनकी पत्नी बने. साइबर ठगों ने पैन कार्ड वेरिफिकेशन कराने का झांसा देकर 71 हजार 560 रुपये उनके खाते से गायब कर दिये. इसके बाद पीड़ित अजय कुमार ने साइबर थाना नवादा पहुंच शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल माइक्रो फाइनेंस से पीड़ित की पत्नी ने दो लाख का व्यक्तिगत लोन लिया था. इसके बाद सोनू कुमार नामक युवक, जिसने लोन दिलाने में पीड़ित को मदद की, अपने आपको बैंक स्टाप बताया. लोन दिलाने के बाद घर पर आया और पीड़ित का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रति ले ली. ये सभी कागजात पीड़ित की पत्नी से भी मांग लिये. कागजात लेने के बाद सोनू कुमार ने बताया कि पैन कार्ड वेरिफिकेशन के लिए या तो मैं फोन करूंगा या फिर कंपनी से आयेगा. इसके बाद एक अंजान नंबर से फोन आया और पैन कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर जानकारी ली गयी. पैसा निकासी के बाद जब उत्कर्ष माइक्रो स्मॉल फाइनेंस कंपनी में जाकर पता किया, तो बताया गया कि कंपनी ऐसा कोई वेरिफिकेशन ना तो करती है और न ही करवाती है. इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना पहुंच कर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसके आलोक में साइबर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है