रजौली में सात छठ घाटों पर सफाई जोरों पर, जेसीबी को लगाया गया

नगर पंचायत क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है

By KR MANISH DEV | October 23, 2025 6:52 PM

रजौली. नगर पंचायत क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर है. छठ को लेकर सात घाटों में सफाई तेजी से चल रहा है. इनमें पुरानी बस स्टैंड, नीचे बाजार के राज शिव मंदिर, मोमिनपुर, कर्बला नगर, कुंडला मोहल्ला, प्राणचक व विनोबा नगर छठ घाट शामिल है. सभी घाटों में जेसीबी व सफाईकर्मियों के सहयोग से सफाई किया जा रहा है. गुरुवार की दोपहर तक सभी नदी घाटों में 80 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका था. छठ व्रतियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका पूरा ख्याल नगर पंचायत प्रशासन रख रहा है. नगर स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जानी है. इसके अलावा छठ पूजा समितियों के वॉलंटियर भी श्रद्धालुओं की मदद के लिए मौजूद रहेंगे. वहीं प्रभारी नगर पंचायत पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो गुफरान मजहरी ने बताया कि छठ को लेकर नगर पंचायत के सातों घाटों पर चेंजिंग रूम, आवागमन वाले रास्ते में पूर्णतः साफ-सफाई के अलावा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व लाइट की व्यवस्था की जायेगी. व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. छठ पूजा समितियों के सदस्य भी श्रद्धालुओं की मदद के लिए मौजूद रहेंगे. वे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है