ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे
एनएच-20 पर चितरकोली के काराखुट के समीप भीषण हादसा
एनएच-20 पर चितरकोली के काराखुट के समीप भीषण हादसा सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कार सवार प्रतिनिधि, रजौली. रजौली थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर चितरकोली के काराखुट के समीप एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने हुंडई एक्सटर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, इस घटना के बाद ट्रक भागने में सफल रहा. इस घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में सवार रहे लोगों का हालचाल जाना और कार को सड़क किनारे खड़े करने में मदद की. डायल 112 की टीम में रहे पुलिस बलों ने बताया कि कार सवार धनबाद से बिहारशरीफ को जा रहे थे. दिबौर में वन विभाग के गेट के कॉर्नर पर सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. कार में सवार रहे तीनों लोग सुरक्षित हैं, जबकि कार का अगला दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त है. कार में सवार बेगूसराय जिले के सुहिद नगर स्थित बाघी निवासी कार मालिक राजीव रंजन सिन्हा ने रजौली थाने में इस संबंध में सनहा दर्ज कराया. बताया कि वे अपनी कार संख्या बीआर 09 एआर 3358 से जा रहे थे, तभी काराखुट के समीप वन विभाग के गेट के पास अचानक सामने आये एक जानवर को बचाने की कोशिश में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सुखद पहलू यह रहा कि चालक व कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गये. इस घटना के बाद पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
