पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को किया जब्त

पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन सख्त

By ASHUTOSH KUMAR | June 23, 2025 5:48 PM

नवादा कार्यालय.

पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से एनजीटी ने 16 जून से ही नदियों में किसी भी प्रकार की बालू खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद चोरी-छिपे बालू माफिया बालू खनन से बाज नहीं आ रहे हैं. बालू का अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ एसपी ने शिकंजा कसते हुए जिले के थानाध्यक्षों को विशेष कार्रवाई करने को निर्देश दिया है. इसके बाद जिले के अकबरपुर रोह और वारसलीगंज थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को परिवहन के दौरान जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि वारसलीगंज थाने की पुलिस ने मिल्की मुख्य मार्ग पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल के पास अवैध खनन का बालू को परिवहन करते हुए एक लाल रंग के ट्रेक्टर को जब्त किया गया. वहीं, रोह थाने की पुलिस ने राजाबीघा मार्ग पर अवैध खनन का बालू परिवहन करते हुए एक स्वराज ट्रैक्टर को जब्त किया. अकबरपुर थाने की पुलिस ने पसिया के समीप एक लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया. वहीं, एक अभियुक्त को भी दबोचने में कामयाब रही. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर निवासी रौशन कुमार के रूप में किया गयी है. सफल कार्रवाई के बाद तीनों थानों की पुलिस ने खनन अधिनियम के सुसंगत धाराओं में जब्त ट्रैक्टर के चालक व मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है