स्तनपान है नवजात का पहला टीका, पहला अधिकार
NAWADA NEWS. हिसुआ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मातृत्व से जुड़ी बातों और समस्याओं का समाधान की जानकारी दी गयी.
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण प्रतिनिधि, हिसुआ स्तनपान है नवजात का पहला टीका, पहला अधिकार है. जन्म के पहले घंटे में शिशु को कोलेस्ट्रम (पीला गाढ़ा दूध) देना अमृत के समान हैं थीम के साथ हिसुआ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मातृत्व से जुड़ी बातों और समस्याओं का समाधान की जानकारी दी गयी. साथ ही बाल-विवाह रोकथाम को लेकर सामूहिक शपथ दिलायी गयी. महिला एवं बाल विकास निगम, नवादा के तत्वावधान में संकल्प: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से मातृ वंदना योजना व विश्व स्तनपान सप्ताह की जानकारी दी गयी. सीडीपीओ सीता खूजूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए पहली बार मां बनने पर 5000 व दूसरी बार बेटी के जन्म पर 6000 का सहयोग दे रही है. शिशु को छह माह तक केवल मां का दूध ही देना चाहिए. यही नवजात की पहली सुरक्षा है. वहीं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मयंक प्रियदर्शी ने नए मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी. शिविर में बीडीओ देवानंद कुमार सिंह उपस्थित हुए और उन्होंने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नये नाम जोड़वाने के काम में सेविकाओं से सहयोग की अपील की. शिविर में पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, शवा परवीन ,पूनम कुमारी, राज लक्ष्मी रानी, बीसीएम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
