बाइक चोर गिरोह का खुलासा, सात धराये, चोरी की पांच बाइक बरामद
NAWADA NEWS.मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नहर पर चौराहा के पास चोरी की बाइक की खरीद–फरोख्त करते दो नाबालिगों को पकड़ा. साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद की.
दूसरे राज्य व जिलों से आकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम प्रतिनिधि, नवादा सदर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नहर पर चौराहा के पास चोरी की बाइक की खरीद–फरोख्त करते दो नाबालिगों को पकड़ा. साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद की. इसके बाद नाबालिगों की निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी की चार अन्य बाइक भी बरामद की गयी, जिनमें से दो बाइक नगर थाना क्षेत्र से मंगलवार को ही चोरी हुई थी. इस कार्रवाई में कुल सात आरोपित पुलिस के शिकंजे में आए, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं. गिरफ्तार युवकों की पहचान कोडरमा जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र, रोह थाना क्षेत्र के नाबालिगों के अलावा, गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र निवासी अभय कुमार उर्फ बॉबी, अकबरपुर थाना क्षेत्र के गजलपुर निवासी अशोक कुमार, नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी मोहित कुमार, गोंदापुर शांतिनगर मुहल्ला निवासी सुमन कुमार और विक्की कुमार के रूप में की गयी है. पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह गिरोह चोरी की बाइक शराब कारोबारियों व अन्य असामाजिक तत्वों को बेचने का कार्य करता था. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गयी है. इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने किया. टीम में एसआइ हरिकांत कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, पीटीसी मुदस्सर नजर, सिपाही धर्मनाथ कुमार और चौकीदार राहुल कुमार की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
