बीआरसी में बच्चो से कॉपी की बोरी की ढुलाई कराने पर बीइओ सख्त

NAWADA NEWS.अकबरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में स्कूली बच्चों से मजदूरी कराये जाने का मामला सामने आया है. दरअसल वायरल हुए एक वीडियो में बच्चे बोरियों में कॉपी ढोते नजर आ रहे हैं.

By ANIL KUMAR | September 27, 2025 5:00 PM

स्कूली बच्चों से कॉपी ढुलवाने का वीडियो हुआ वायरल

अकबरपुर प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय फरहा स्कूल का मामला

प्रतिनिधि, अकबरपुर

अकबरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में स्कूली बच्चों से मजदूरी कराये जाने का मामला सामने आया है. दरअसल वायरल हुए एक वीडियो में बच्चे बोरियों में कॉपी ढोते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये बच्चे अकबरपुर प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय फरहा स्कूल के हैं, जिन्हें पढ़ाई छोड़कर बीआरसी भवन में काम करने के लिए लाया गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विधानंद कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं थी. जानकारी मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने पहले ही यह निर्देश जारी कर रखा है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के अलावा बच्चों से किसी भी तरह का अन्य कार्य नहीं लिया जायेगा.

शिक्षा निदेशालय के आदेश के तहत हो रहा था पाठ्यपुस्तकों का वितरण

बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि स्कूली बच्चों को जल्द से जल्द पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करायी जाएं. इसी आदेश के तहत बीआरसी भवन में कॉपी व बैग का स्टॉक मंगाया गया था और उनका वितरण किया जा रहा था. लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही के कारण किताबें ढुलवाने के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया गया, जो सीधे तौर पर विभागीय नियमों का उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है