हिसुआ में मनायी गयी बाबा दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि
NAWADA NEWS.हिसुआ नगर परिषद के कहरिया वार्ड दो स्थित महादलित टोला में रविवार की शाम पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
प्रतिनिधि, हिसुआ
हिसुआ नगर परिषद के कहरिया वार्ड दो स्थित महादलित टोला में रविवार की शाम पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 18वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद बंगाली मांझी ने की और संचालन सकलदेव मांझी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन कैथिर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद मांझी ने किया. उन्होंने कहा कि संकल्प को पूरा करने के लिए दशरथ मांझी बनना पड़ेगा. दशरथ मांझी ने ठाना था कि जब तक इस पहाड़ को तोड़ नहीं दूंगा, तब तक छोड़ूंगा नहीं. मुसहर, भुईंया शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी ने “अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता” कहावत को झूठा साबित कर दिया और आगरा के ताज महल को भी बौना बना दिया. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि “आधी रोटी खाओ, पर अपने बच्चों को पढ़ाओ. जो पढ़ेगा, वह आगे बढ़ेगा. सकलदेव मांझी ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी के कठिन परिश्रम से सीख लेने की आवश्यकता है. सभी वक्ताओं ने बाबा दशरथ मांझी को भारत रत्न सम्मान देने की मांग की. कार्यक्रम में रामबृक्ष मांझी, अजय कुमार, रेखा देवी, पानो देवी, रामबालक मांझी, उषा देवी, राकेश चौधरी सहित अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
