शोहदा गांव से आरोपित हीरा यादव गिरफ्तार
कोर्ट के वारंट पर रजौली पुलिस की कार्रवाई
कोर्ट के वारंट पर रजौली पुलिस की कार्रवाई प्रतिनिधि, रजौली. न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर कार्रवाई करते हुए रजौली पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बुधवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के शोहदा गांव में की गयी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट के अनुपालन में शोहदा गांव निवासी लाक्षो यादव के पुत्र हीरा यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपित हीरा यादव को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए न्यायालय में उपस्थित करने के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की ओर से की गयी त्वरित कार्रवाई यह दर्शाती है कि न्यायालय के आदेशों का पालन सख्ती से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
