राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
NAWADA NEWS.हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनायी जाती है. ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 से यह दिवस मनाया जा रहा है, ताकि युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके और खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके.
प्रतिनिधि, अकबरपुर
हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनायी जाती है. ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 से यह दिवस मनाया जा रहा है, ताकि युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके और खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, फिटनेस व स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, खेल भावना व एकता का संदेश देना और खेल प्रतिभाओं को पहचानना और सम्मानित करना है. इस अवसर पर धही विश्वकर्मा इंटर विद्यालय, हुडराई रुनीपुर में 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें योग, रस्साकसी, चम्मच दौड़, सामान्य दौड़, खेल-आधारित भाषण प्रतियोगिता, चेस, वॉलीबॉल, कबड्डी समेत अन्य खेलों का आयोजन होगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामदेव कुमार ने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन एक घंटा खेल के मैदान में, खेलेगा देश–खिलेगा देश थीम पर किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
