अकबरपुर में निकली कलश यात्रा में श्रद्धालुओं पर की गयी पुष्प वर्षा

NAWADA NEWS.शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गया. इस अवसर पर कुमारी कन्याओं ने संगत स्थित कुएं से विधि-विधान पूर्वक कलश में जल भरकर माता की जयकार लगाते हुए विभिन्न पूजास्थलों पर कलश स्थापित किया.

By ANIL KUMAR | September 22, 2025 5:17 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर

शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गया. इस अवसर पर कुमारी कन्याओं ने संगत स्थित कुएं से विधि-विधान पूर्वक कलश में जल भरकर माता की जयकार लगाते हुए विभिन्न पूजास्थलों पर कलश स्थापित किया. अकबरपुर शोभायात्रा समिति की ओर से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल कन्याओं पर लोगों ने अपने घरों की छत से पुष्पवर्षा की. कलश यात्रा में शामिल भक्तों ने अकबरपुर बाजार का भ्रमण करते हुए पचरूखी व पांती बाजार का भी दौरा किया. संगतजी के प्रांगण में कलश पूजन, आरती व जलाभिषेक के बाद मंदिरों, पूजा पंडालों व घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की गयी. अकबरपुर बाजार के अलावा पचरूखी, फतेहपुर मोड़, पिथौरी मोड़, बकसंडा, नेमदारगंज, कुलना व भनैल समेत कई गांवों में भी कलश स्थापना कर प्रथम दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. कलश यात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार पांडेय ने किया. यात्रा में हाथी पर सवार माता शेरावाली की झांकी निकाली गयी. धार्मिक ध्वज व तिरंगे के साथ यात्रा निकली जो प्रशासन की निगरानी में शांति व सद्भाव के साथ संपन्न हुई. कलश यात्रा में हिसुआ की विधायक नीतू सिंह, पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल, तीर्थु दत्ता राय, विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, नरेश मालाकार उर्फ कारू माली, बाल्मीकि प्रसाद, अनिल साहू, महेंद्र चौहान, दीपक कुमार, रंजीत कुमार चमन, पप्पू साहू, सुधीर कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसी तरह नेमदारगंज बाजार में मुखिया उदय यादव के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी. यहां भी सैकड़ों कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर पूरे बाजार का भ्रमण किया और नदी किनारे जल भरकर पूजा पंडालों में कलश स्थापना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है