गाना बजने को लेकर छठ घाट पर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

एक पक्ष से छह महिला समेत 11 लोग घायल, घायलों में दो रेफर

By KR MANISH DEV | October 28, 2025 7:09 PM

एक पक्ष के छह महिला समेत 11 लोग घायल, घायलों में दो रेफर

फोटो:-

कैप्शन- घायल परिजनों के साथ एनडीए प्रत्याशी विमल राजवंशी

– इलाज करते चिकित्सक

-अस्पताल में इलाजरत घायल लोग

प्रतिनिधि रजौली

थाना क्षेत्र के कुम्हरुआ गांव में सोमवार की शाम छठ घाट पर डीजे पर बज रहे अश्लील गाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक ही पक्ष के 11 लोग घायल हो गयें, जिसमें छह महिलाओं में तीन छठ व्रती और पांच पुरुष शामिल हैं. घायलों को पुलिस एवं परिजनों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ गुलाम अनीश ने प्राथमिक उपचार किया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ गुलाम अनीश ने उपचार करने के दौरान बताया कि घायलों में कुम्हरुआ गांव के विनय कुमार पिता मनोज पासवान, मनीष कुमार पिता लालू पासवान, कौशमी देवी पति सदानंद पासवान, दामाद सिंटू पासवान पिता नगेंद्र पासवान, मुन्ना देवी पति माणिकचंद पासवान, सुगंति देवी पति मनोज पासवान, मधु कुमारी पति लक्ष्मण पासवान, जयमंती देवी पति मुसाफिर पासवान, सुधा देवी पति लालू पासवान, चंचल देवी पति सिंटू पासवान एवं शिवानी कुमारी पति इंदल पासवान शामिल है. चिकित्सक ने कहा कि घायल कौशमी देवी और मनीष कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

घायलों ने बताया कि छठ घाट पर आरजेडी का गाना बज रहा था, जिसका विरोध करने पर गांव के ही पंकज कुमार पिता सरजू यादव, तरुण कुमार पिता बुलाकी यादव, अखिलेश कुमार, सचिन कुमार व आशीष कुमार पिता लीलाधारी यादव, अभिषेक कुमार, रवि कुमार व अरविंद कुमार पिता दुलार यादव, प्रदीप यादव पिता रामेश्वर यादव, अनुज यादव व अनूप कुमार पिता कुलेश्वर यादव, रंजीत कुमार व संदीप कुमार पिता रामशरण यादव, सागर कुमार पिता उमेश यादव एवं उमेश यादव पिता लट्टू यादव के अलावे अज्ञात 25-30 लोग हमलोगों पर टूट पड़े और लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

एनडीए प्रत्याशी ने घटना की निंदा की

घटना की सूचना मिलने पर रजौली विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी अस्पताल पहुंचे व पीड़ित परिजनों से हाल-चाल जाना. प्रत्याशी ने कहा कि छठ में छठ व्रतियों समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट निंदनीय है. उन्होंने पुलिस से अपील किया कि वे पीड़ित के साथ न्याय करें. वहीं एलजेपी (आर) के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहा कि आरजेडी वाले 90 के दशक को वापस लाना चाहता है. इसलिए वे छठ जैसे महापर्व में छठ व्रतियों के साथ अन्य लोगों के साथ बेहरमी से मारपीट किया है. उन्होंने घटना को काफी निंदनीय बताया है.

क्या कहती है पुलिस

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि कुम्हरुआ गांव में एक विशेष गाने के विवाद को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हुआ है. एक पक्ष से 11 तो दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है