जीविका का झांसा देकर महिला के खाते से 20 हजार उड़ाये
जिले के गढ़पर निवासी महिला शैल्या देवी साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर 20 हजार रुपये की ठगी
नवादा सदर. जिले के गढ़पर निवासी महिला शैल्या देवी साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर 20 हजार रुपये से हाथ धो बैठीं. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित महिला बुधवार को नगर थाना पहुंचीं और लिखित आवेदन देकर ठगी की शिकायत दर्ज करायी. शैल्या देवी ने पुलिस को बताया कि रात में उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि “आपको जीविका से एक हजार रुपये मिले हैं, क्या?” जब उन्होंने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो ठग ने उन्हें निर्देश देना शुरू कर दिया और बताया कि बताये गये हर स्टेप को फॉलो करने पर पैसा तुरंत खाते में आयेगा. महिला ने ठगों के बताए अनुसार, मोबाइल पर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन देखते ही देखते उनके खाते से 20 हजार रुपये गायब हो गये. ठगी का अहसास होते ही महिला ने तुरंत नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी. नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी की राशि की बरामदगी और अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर भरोसा न करने की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
