पैक्स अध्यक्ष के गोदाम से 836 क्विंटल धान की चोरी
दो आरोपितों पर एफआइआर दर्ज
दो आरोपितों पर एफआइआर दर्ज
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
अकबरपुर प्रखंड के गोपालपुर स्थित पैक्स गोदाम से 836 क्विंटल धान की चोरी का मामला सामने आया है. पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इस संबंध में नेमदारगंज थाना में मुंशी विनय कुमार और जयराम कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, वर्ष 2024-25 में किसानों से 9520 क्विंटल धान की खरीद की गयी थी, जिसमें से अधिकांश कुटाई के लिए भेज दिया गया. शेष धान गोदाम में रखा गया था. मुंशी विनय ने जयराम के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से गोदाम से धान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित ऑडियो साक्ष्य भी मौजूद है, जिसे पुलिस को सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार, जयराम पूर्व में भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उस पर अकबरपुर थाना में एक मामला लंबित है. इस संबंध में नेमदारगंज थाना में कांड संख्या 279/75 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से स्थानीय किसानों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
