विभिन्न मामलों में 10 गिरफ्तार, भेजे गये जेल
NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के मोहकामा, गागन खुर्द, भूपतपुर, चमोथा व अम्बातरी गांव से पुलिस बलों ने विभिन्न मामलों में दस लोगों को गिरफ्तार किया है.
फोटो कैप्शन – थाना परिसर से जेल जाते गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के मोहकामा, गागन खुर्द, भूपतपुर, चमोथा व अम्बातरी गांव से पुलिस बलों ने विभिन्न मामलों में दस लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अम्बातरी गांव निवासी मिठु यादव के पुत्र रितेश कुमार उर्फ राकेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरी ओर न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में नौ लोगों को पुलिस बलों की विशेष टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटियों में मोहकामा गांव निवासी दर्शन यादव के पुत्र विजय यादव, कुलदीप यादव व सहदेव यादव, गागन खुर्द गांव निवासी स्व. सुकर यादव के पुत्र रामबालक यादव, रामबालक यादव के पुत्र दीपू कुमार, लखन यादव के पुत्र दिनेश यादव, भूपतपुर गांव निवासी कृष्णा राजवंशी के पुत्र सुनील कुमार, चमोथा गांव निवासी रामबुझावन चौधरी के पुत्र दशरथ चौधरी व छोटेलाल चौधरी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
