30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दिखेगा तार का जंजाल, अंडरग्राउंड एलटी लाइन का काम पूरा

नहीं दिखेगा तार का जंजाल, अंडरग्राउंड एलटी लाइन का काम पूरा

-सूतापट्टी व इस्लामपुर में काम हुआ पूरा – स्मार्ट सिटी का काम पूरा होने के बाद चालू होगी बिजली – अंडर ग्राउंड बिजली आपूर्ति में मेंटेनेंस बारिश में होगी चुनौती मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सघन इलाके में बिजली की एलटी लाइन को अंडर ग्राउंड किया जाना है. इसके तहत शहर की कपड़ा मंडी सूतापट्टी और लहठी मंडी इस्लामपुर में एलटी लाइन को अंडर ग्राउंड करने का काम पूरा हो चुका है. अब कनेक्शन का इंतजार है, जो कि स्मार्ट सिटी के तहत सड़क, नाले, गैस पाइपलाइन आदि का काम पूरा होने के बाद होगा. अंडर ग्राउंड वायरिंग से कनेक्शन चालू होने के बाद इन दोनों जगहों से जो भी एलटी लाइन के बिजली के पोल है उन्हें हटा दिया जायेगा. भविष्य में शहर में अन्य जगहों पर बिजली के लाइन को अंडर ग्राउंड किये जाने की तैयारी है. पहले इन दोनों जगहों पर अंडर ग्राउंड बिजली आपूर्ति सक्सेस होने के बाद आगे इसका और विस्तार किया जाना है. बिजली कंपनी शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि अभी एलटी लाइन दो मार्केट में की गयी है. एचटी लाइन के अंडर ग्राउंड का प्रपोजल अभी नहीं मिला है. ये सभी काम स्मार्ट सिटी एजेंसी के द्वारा किया जाना है. अंडर ग्राउंड बिजली का कनेक्शन व मेंटेनेंस जहां अभी एलटी लाइन की अंडरग्राउंड वायरिंग की गयी है वहां बिजली कनेक्शन पिलर के माध्यम से किया जायेगा. कुछ कुछ दूरी पर सड़क के दोनों ओर पिलर खड़े किये गये है जहां से कनेक्शन का काम किया जायेगा. वहीं अंडर ग्राउंड बिजली मेंटेनेंस बहुत बड़ी चुनौती है. क्योंकि शहर में एक हाइटेंशन 33 केवीए लाइन गोबरसही रेलवे गुमटी के पास और मोतीपुर में रेलवे लाइन के नीचे से निकाली गयी है. इन लाइन में जब अंडर ग्राउंड केबल में फॉल्ट होता है तो उसे दुरुस्त करने मेें दो चार दिन तो कभी इससे अधिक का समय लग जाता है. शहर में चारों ओर बारिश के दौरान भीषण जलजमाव होने से अंडर ग्राउंड लाइन के मेंटेनेंस को करना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में पहले दो जगहों पर अंडर ग्राउंड वायरिंग से बिजली चालू कर इसका ट्रायल लिया जायेगा, इसके बाद आवश्यकतानुसार आगे इसका विस्तार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें