24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएस कॉलेज में होगा आठ टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण

Eight toilet blocks will be constructed

एलएस कॉलेज में होगा आठ टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से कॉलेज परिसर में आठ टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा. इसको लेकर कॉलेज परिसर में जगह चिन्हित करने को लेकर प्राचार्य डॉ ओपी राय के नेतृत्व में टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया. विचार-विमर्श के बाद प्राचार्य के नेतृत्व में टीम ने आठ नए शौचालय ब्लॉक के निर्माण के लिए स्थलों को अंतिम रूप दिया. परिसर में सभी के लिए आसान पहुंच और अन्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इन स्थानों का चयन किया गया है. टीम ने छात्र प्रवाह, मौजूदा इमारतों से निकटता और समग्र परिसर अभिन्यास जैसे कारकों पर भी विचार कर जगह पर निर्णय लिया. प्राचार्य प्रो.राय ने कहा की कॉलेज में किसी प्रकार के निर्माण से पुराने भवन के स्ट्रक्चर में बदलाव नहीं करना है. यह भवन ऐतिहासिक है और इसकी भव्यता में कोई कमी न आये इसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने स्थल का चयन किया है. भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रो जयकांत सिंह ने दिव्यांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए टॉयलेट ब्लॉक डिजाइन करने पर विशेष जोर दिया. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो जफर सुलतान ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए स्पर्श संकेत और ब्रेल निर्देश शामिल किए जाने की जरूरत पर बल दिया. मौके पर प्रो.राजीव कुमार, प्रो.गोपालजी, प्रो.एसआर चतुर्वेदी, डॉ नवीन कुमार, अर्सलन सिद्दीकी, दीपक कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें