ग्रामीण बैंक को लूटने का प्रयास, विफल होने पर हथियार लहराते भागे अपराधी
ग्रामीण बैंक को लूटने का प्रयास, विफल होने पर हथियार लहराते भागे अपराधी
प्रतिनिधि, मोतीपुर
कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा को अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. हालांकि अपराधी घटना को अंजाम देने में विफल रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. घटना की सूचना पर डीएसपी पश्चिमी, सुचित्रा कुमारी, एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार और बरुराज भी मौके पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों ने घटना के बाबत बैंक में उपस्थित ग्राहकों और बैंक कर्मियों से पूछताछ की. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे के करीब एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. तीनों बैंक के भीतर गये और गन पॉइंट पर बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मियों को ले लिया. इससे बैंक के अंदर मौजूद लोगों में दहशत फैल गया. अपराधी कैश काउंटर की तरफ बढ़े. बैंक के भीतर मौजूद कर्मियों से चाबी मांगी. उस समय शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार शाख में मौजूद थे. परंतु उन्होंने अपराधियों को बताया कि शाखा प्रबंधक अभी नहीं आये हैं और चाबी उन्हीं के पास है. यह सुनकर अपराधी घबरा गये. तभी आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी 112 और कथैया पुलिस को दी. पुलिस के आने का आभास अपराधियों को हुआ. इसके बाद तीनों पिस्टल लहराते हुए थतिया की तरफ भाग निकले. जाते जाते अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी का ड्राइव भी तोड़ दिया. अपराधियों के भागने के तुरंत बाद 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक कथैया पुलिस की गश्ती गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा किया. परन्तु अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने बनकट चौक, जसौली शाही चौक सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार ने कथैया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी हो कि विगत 29 जनवरी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहीमा बाजार पर स्थित ग्रामीण बैंक को लूट लिया था. हालांकि उस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर नगदी दस हजार रुपये भी बरामद कर लिया था. इस घटना को भी बिरहीमा की घटना से जोड़कर पुलिस अपने अनुसंधान में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. स्थानीय थाना सहित अन्य थानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
सुशील कुमार, एसएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
