Muzaffarpur : विद्यालय की खिड़की तोड़ कंप्यूटर समेत अन्य सामान की चोरी
Muzaffarpur : विद्यालय की खिड़की तोड़ कंप्यूटर सिस्टम ले भागे चोर
प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय (उर्दू) में चोर कार्यालय के पीछे से खिड़की तोड़ कर घुस गये और कंप्यूटर सिस्टम सहित कीमती सामान चुरा कर ले गये. घटना को लेकर प्रधानाध्यापक सोहैल अहमद आरजू ने थाने को लिखित शिकायत दी और बताया कि विद्यालय में लगे कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्पीकर, यूपीएस, सीपीयू, मॉनीटर, बच्चों की हाजिरी बनाने के लिए मिले चार टैब, खेल सामग्री, माइक, पंजी, कक्षा की चाबी समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. वहीं रात्रि प्रहरी हामिद रजा ने बताया कि पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण वे चिकित्सक के यहां चले गये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिली है़ घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
