Muzaffarpur : उचक्के ने शिक्षिका का बैग झपट कर भागा

Muzaffarpur : साइकिल से जा रही शिक्षिका का उचक्के ने बैग झपट कर भागा

By ABHAY KUMAR | January 11, 2026 9:09 PM

प्रतिनिधि, साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवानगर निजामत के झपही देवी के पास साहेबगंज-सरैया नीरपुर मार्ग पर रविवार को एक उचक्के ने काजीचक निवासी मुस्ताक अहमद की पुत्री आसिया खातून का बैग झपट कर भाग निकला. बैग में आठ सौ रुपये, आधार कार्ड, मोबाइल, हेडफोन, घड़ी, चश्मा व चाबी थी. पीड़िता ने बताया कि वे इंद्रदेव चौक के पास वह कंप्यूटर क्लास चलाती है. साइकिल से क्लास जा रही थी. इसी दौरान झपही देवी के पास सामने से आये एक उचक्के ने झपट्टा मार कर उनकी साइकिल की डोलची में रखे बैग लेकर भाग निकला. उसके शोर मचाने पर लोग जुटते, इसके पहले वह पूरब दिशा की ओर भाग निकला. बताया कि वह देखने पर उचक्के को पहचान लेगी. उसने अज्ञात उचक्के पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी पकड़े जाएंगे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है