कचरे के ढेर से शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

कचरे के ढेर से शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

By SUMIT KUMAR | January 11, 2026 9:12 PM

मुजफ्फरपुर. नगर थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की गई विशेष छापेमारी में कचरे के ढेर से विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पुरानी गुदरी भवानी सिंह मार्ग के पास सड़क किनारे पड़े कचरे में शराब छिपाकर बेची जा रही है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान कचरे और झाड़ी के बीच छिपाकर रखा गया एक काला बैग मिला जिसमें भारी मात्रा में शराब रखी गयी थी. कुल 14 लीटर शराब जब्त की गयी है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पुरानी गुदरी निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है