तीन हजार से अधिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी पाठ़्य पुस्तकें
तीन हजार से अधिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी पाठ़्य पुस्तकें
सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ पाठ्य पुस्तकों के अलावा बच्चों को मिलेगा स्कूल बैग और ज्योमिट्री बॉक्स उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं वर्ग तक पढ़ने वाले नौ लाख 17 हजार 745 बच्चों को शिक्षा विभाग एक अप्रैल से पाठ्य पुस्तकें देगा. इसके अलावा सभी बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स और ज्योमिट्री बॉक्स भी उपलब्ध कराया जायेगा. सभी पुस्तकें एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगी. शिक्षा विभाग की ओर से 31 मार्च तक पुस्तकों का प्रकाशन कर लिया जायेगा. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीइओ पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है. बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम इ-शिक्षा कोष के पोर्टल पर पर पंजीकृत बच्चों के आधार लिंक्ड डेटा के आधार पर उपलब्ध करायेगा. डीइओ ने मार्च तक किताबों की आपूर्ति बीआरसी में करने का लक्ष्य रखा है. अब बच्चों को खाते में राशि भेजने के बजाय शिक्षा विभाग उन्हें किताब उपलब्ध करायेगा. राज्य स्तर पर कक्षा पहली से आठवीें तक के बच्चों के लिये करीब 13 करोड़ की किताबों की छपाई हो रही है. जिले के तीन हजार 368 स्कूलों के बच्चे होंगे लााभन्वित शिक्षा विभाग की ओर से पाठ्य पुस्तकें वितरण किये जाने से जिले के तीन हजार 368 स्कूलों के बच्चे लाभान्वित होंगे. इसका डेटा इ-शिक्षा कोष पर उपलब्ध करा दिया गया है जिन बच्चों के लिये किताबें आयेंगी, उसी बच्चे को किताबों के साथ स्कूल बैग, डायरी और ज्योमिट्री बॉक्स मिलेगी. जिन बच्चों का नाम इ-शिक्षा कोष पर नहीं है, उन्हें प्रधानाचार्य से मिलकर आवेदन देना होगा. पिछले साल से लागू सरकार की इस योजना का बहुत सारे बच्चों को लाभ नहीं मिला था. पुस्तकें प्रखंड संसाधन केंद्रों पर डंप हो गयी. समय पर स्कूलों तक नहीं पहुंच पायी थी, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी की है. किताबें और स्कूल बैग आने के साथ ही स्कूलों को बच्चों की संख्या के अनुसार आवंटित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
