साइंस कॉलेज परिसर में बीसीए के छात्र को दौड़ा कर पीटा, बैट से सिर फोड़ा

साइंस कॉलेज परिसर में बीसीए के छात्र को दौड़ा कर पीटा, बैट से सिर फोड़ा

By CHANDAN | January 12, 2026 7:39 PM

: मोबाइल पर बात करने पर स्थानीय लड़कों से हुआ विवाद : डायल 112 को सूचना देते ही आक्रोशित हुए स्थानीय लड़के : वैशाली जिला के बेलसर थाना के नगमा का है पीड़ित छात्र संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमपीएस साइंस कॉलेज परिसर में सोमवार की दोपहर स्थानीय लड़कों ने बीसीए के छात्र अमन पटेल की दौड़ा- दौड़ाकर पिटाई कर दी. हमलावरों ने छात्र के सिर पर बैट से वार कर फोड़ दिया. खून से लथपथ छात्र अपनी जान बचाने के लिए शिक्षकों व कर्मियों से गुहार लगायी. लेकिन, कोई मदद को आगे नहीं आया. हमलावर छात्र कॉलेज कर्मियों को भी देख लेने की धमकी दे रहे थे. हमलावर छात्र को कॉलेज से खींचकर बाहर ले जा रहे थे. इसी दौरान डायल 112 की टीम पहुंच गयी. मारपीट करने वाले लड़के पीछे के रास्ते से फरार हो गये. जख्मी हालत में पुलिस ने छात्र अमन पटेल का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. घटना के बाबत पीड़ित छात्र ने थाने में लिखित शिकायत दी है. जख्मी छात्र अमन पटेल ने पुलिस को बताया है कि वह वैशाली जिला के बेलसर थाना के नगमा गांव का रहने वाला है. वह एमपीएस साइंस कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई करता है. सोमवार की दोपहर वह अपने क्लास से निकलकर बाहर में मोबाइल पर बातचीत कर रहा था. इसी दौरान मैदान में क्रिकेट खेल रहे स्थानीय कुछ लड़के उसके पास आ गए. उसको बोला कि यहां खड़े होकर लड़कीबाजी कर रहे हो. छात्र ने कहा कि वह मोबाइल पर अपने एक रिश्तेदार से बातचीत कर रहा हूं. इसी पर स्थानीय लड़के व उसके बीच में विवाद हो गया. छात्र ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दे दी. इससे आक्रोशित होकर स्थानीय लड़के बैट- विकेट से छात्र की दौड़ा- दौड़ाकर कॉलेज परिसर में पिटाई शुरू कर दी. एक हमलावर ने बैट से उसके सिर पर वार कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है. हमलावर लड़कों को चिन्हित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है