मॉल घूमने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ गया 10 वीं का छात्र, पहुंच गया थाने

10th class student went with his girlfriend

By CHANDAN | August 8, 2025 8:16 PM

मॉल घूमने के लिए गर्लफ्रेंड के साथ गया 10 वीं का छात्र, पहुंच गया थाने : सुनसान जगह पर दोनों करने लगे अश्लील हरकत : माता- पिता को थानेदार ने बुलाकर लगायी फटकार : छात्र ने कहा एक साल से करता है प्यार, करेगा शादी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के मोतीझील स्थित एक मॉल में शुक्रवार को गर्लफ्रेंड के साथ घूमने पहुंचा 10 वीं का छात्रा अपनी हरकत के कारण थाने पहुंच गया. मॉल कर्मियों ने छात्र को मॉल के सुनसान हिस्से में अपनी प्रेमिका के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ लिया. डायल 112 की टीम को बुलाकर छात्र को उसके हवाले कर दिया. वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड को घर भेज दिया. नगर थाने की पुलिस ने छात्र के माता-पिता को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. देर शाम उसको थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, शहर के सिकंदरपुर इलाके का एक 10वीं का छात्र अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शुक्रवार को मोतीझील के एक प्रतिष्ठित मॉल में घूमने गया था. बताया जाता है कि घूमते-घूमते दोनों मॉल के एक सुनसान कोने में चले गए और वहां अश्लील हरकतें करने लगे. मॉल के सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. थाने में पूछताछ के दौरान छात्र ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता है और भविष्य में उससे शादी करने की योजना बना रहा है. छात्र की यह बात सुनकर पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए. पुलिस ने छात्र के माता-पिता को थाने बुलाया. छात्र के पिता, जो एक नाश्ते की दुकान चलाते हैं, यह सुनकर सदमे में थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटे को गलत संगत से दूर रखने के लिए उन्होंने अपना पुराना मोहल्ला छोड़कर दूसरे इलाके में किराए पर मकान लिया था, ताकि वह पढ़ाई पर ध्यान दे सके. थानेदार ने माता-पिता को जोरदार फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना और उन्हें सही-गलत का ज्ञान देना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में ऐसी हरकतों से बच्चों का भविष्य बिगड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है