म्यूटेशन के 106328 मामलों का हुआ निपटारा, मुरौल नंबर वन

म्यूटेशन के 106328 मामलों का हुआ निपटारा, मुरौल नंबर वन

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 1:18 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

दाखिल खारिज के मामलों की अंचलवार समीक्षा के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अंचलाधिकारी को मिशन मोड में काम करने की नसीहत दी. बताया गया कि दाखिल खारिज के निष्पादन में तेजी आयी है. 106328 मामलों का निपटारा हुआ है. मुरौल का प्रदर्शन सबसे बेहतर है. दाखिल खारिज के मामलों की अंचलवार समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुरौल में 96% पारु 95%, सकरा 93% मरवन 92%,सरैया 91%, साहेबगंज 91%,सरैया 90%, कटरा 90%,औराई 89%, गायघाट 88%,मोतीपुर 86%, मीनापुर 85%,कुढ़नी 84%, मुसहरी 82%, कांटी 78% उपलब्धि है।जिलाधिकारी ने कांटी, मुसहरी के सीओ व राजस्व पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है. डीएम ने आगामी एक सप्ताह में प्रत्येक अंचल में दाखिल खारिज की उपलब्धि 90% से अधिक लाने का निर्देश दिया. वहीं परिमार्जन मामले की समीक्षा करते हुए पाया गया कि पारू का प्रदर्शन 96%, मड़वन 93%, मुरौल 91%, गायघाट 90%, बंदरा 89%, सरैया 88%, सकरा 87% ,औराई 85%, बोचहा 83%, साहेबगंज 82%, मीनापुर 81%, मोतीपुर 80% ,कटरा 80%, कुढ़नी 78%, मुसहरी 58%, कांटी 64% उपलब्धि है. इस दौरान अभियान बसेरा, आधार सीडिंग, भूमि मापी की भी समीक्षा कर जरूरी सुधार लाने का निर्देश दिया. भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्वी एवं पश्चिमी के कोर्ट मे लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए डीएम ने डीसीएलआर पूर्वी को कार्यालय में लंबित मामलों का अभियान के रूप में प्राथमिकता के आधार पर मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version