अब जमीन के कागज में ‘भूमिहार’ के जगह लिखी जाएगी ये जाति, डिप्टी सीएम ने दिया निर्देश  

Bihar Political News: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में जाति को वाले कॉलम  में हो रहे बहूत बड़े भ्रम को दूर किया है. उन्होंने भूमि सुधार जन कल्याण यात्रा के दौरान ये ऐलान किया है. आइए बताते हैं आखिर विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा ? 

By Nishant Kumar | December 22, 2025 6:29 PM

Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha: बिहार के लखीसराय विधानसभा से विधायक, उपमुख्यमंत्री, खान एवं भूतत्व, शहरी विकास एवं आवास और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में भूमि सुधार जन कल्याण यात्रा के दौरान प्रदेश के जाति कॉलम के बहूत बड़े भ्रम को दूर किया है. उन्होंने जिले में जमीन से जजुडी कई समस्याओं को सुन और संबंधित अधिकारियों को कड़ी निर्देश दिए. 

‘भूमिहार’ अब लिखेंगे ‘भूमिहार-ब्राह्मण’ 

विजय कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व दस्तावेजों में अब जाति कॉलम में ‘भूमिहार ब्राह्मण’ ही दर्ज किया जाएगा. एक आवेदक की शिकायत पर उन्होंने प्रधान सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग से मंजूरी लेने का निर्देश दिया ताकि भ्रम की स्थिति न रहे. उन्होंने राजस्व विभाग को पारदर्शिता के साथ काम करने के लिए संकल्पित बताया और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी. 

विवाद खड़े करने वालों पर होगी कार्रवाई 

विजय कुमार सिन्हा ने कहा फर्जी कागज बनाकर, गलत दाखिल-खारिज या नापी के जरिए जमीन विवाद पैदा करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसे मामलों में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. समाज में अशांति फैलाने वाले लोग जनहित के खिलाफ हैं. जमीन से जुड़े मामलों में राजस्व कर्मचारी से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक सभी की जिम्मेदारी तय की गई है. 

Also read: बिहार में जमीन विवाद का ऑन द स्पॉट फैसला! 15 दिन में सुधरेगी जमाबंदी, डिप्टी सीएम खुद लेंगे सीओ की क्लास

क्या है सरकार का उद्देश्य 

नई सरकार ने “भूमि सुधार जन कल्याण संवाद” नाम से एक नई पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य जमीन से जुड़ी सभी सेवाओं को आसान, पारदर्शी, डिजिटल और समय पर उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें.  इस योजना के तहत दाखिल-खारिज, भूमि माप, रिकॉर्ड सुधार, जमाबंदी, शिकायत निवारण, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाना, सर्वेक्षण की सेवाओं को तेज और प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है, ताकि जमीन संबंधित समस्याओं का स्थायी समाधान मिल सके.